आजमगढ़: फर्जी कहानी गढ़कर रमाकान्त को बनाया अभियुक्त

Youth India Times
By -
0

हिटलर और मुसोलिनी के रास्ते पर चल रही भाजपा सरकार-हवलदार
आजमगढ़। भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश की सरकारें विपक्षी दलों के नेताओं के विरुद्ध फर्जी मुकदमा लगाकर दमन व आतंक के सहारे उनकी आवाज दबा रही है। सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स की रेड डालकर लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रहे हैं। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कही है। उन्होंने कहा कि रमाकांत यादव पूर्व सांसद एवं विधायक फूलपुर आजमगढ़ के विरुद्ध आज़मगढ़ जिला प्रशासन प्रदेश सरकार के इशारे पर झूठे फर्जी कहानी गढ़ कर शराब की घटना में अभियुक्त बना दिया है। जबकि घटना 4 महीने पहले की है। यदि उनके विरुद्ध कोई सबूत रहता तो उसी समय अभियुक्त बना दिया गया होता, लेकिन बाद में परेशान करने के लिए यह कार्यवाही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार हिटलर और मुसोलिनी के रास्ते पर चल रही है। संविधान और लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है सपा आजमगढ़ उनके अलोकतांत्रिक रवैए का विरोध करेगी और पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जनपद के अधिकारियों से मिलकर न्याय एवं निष्पक्ष आधार पर पुनर्विचार करने के लिए आग्रह करेगा और फिर भी यदि न्याय नही मिला तो पार्टी जिले में आंदोलन का रुख अखितियार करेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)