भाजपा सांसद की कार ट्रक से टकराई कार

Youth India Times
By -
0

बुलंदशहर। गौतमबुद्धनगर के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में बुलंदशहर के बीजेपी सांसद डॉ.भोला सिंह एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि सड़क पर ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। उसी दौरान पीछे से आ रही सांसद की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। सांसद की ओर से ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एक्सप्रेसवे थाने में तहरीर दी गई है। बुलंदशहर के बहलीमपुरा गांव के रहने वाले रवल सिंह ने तहरीर में बताया है कि वह गाड़ी ड्राइवर हैं। सांसद डा. भोला सिंह और कांस्टेबल नितिन को लेेकर वे बुलंदशहर से दिल्ली जा रहे थे। रात करीब 11.15 बजे ट्रक ड्राइवर ने ओवरटेक कर अचानक उनकी गाड़ी के आगे आकर ब्रेक लगा दिया। इससे उनकी गाड़ी ट्रक से टकराकर आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। सांसद और अन्य लोग एयर बैग खुलने से बाल-बाल बच गए। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)