26 जुलाई को डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य की छापेमारी के दौरान मिली थी प्रतिबंधित वस्तुएं डीजी जेल आनंद कुमार ने की कार्रवाई
आजमगढ़। डीएम व एसपी द्वारा बीते दिनों जिला कारागार में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान मिले आपत्तिजनक सामनों की बरामदगी के बाद प्रदेश के कारागार विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को जेलर व डिप्टी जेलर तथा तीन अन्य को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए लोगों में जेलर रवींद्र नाथ सरोज, डिप्टी जेलर श्रीधर यादव और तीन जेल वार्डर मनोज यादव, अजय वर्मा और आशुतोष सिंह शामिल हैं। निलंबित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। जेल महानिदेशक आनंद कुमार ने बताया कि 26 जुलाई को आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य की छापेमारी के दौरान जेल की बैरक से 12 मोबाइल फोन,चार मोबाइल चार्जर, 98 पुड़िया गांजा, 18348 रुपए और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब इन अधिकारियों से पूछा गया कि बैरक में प्रतिबंधित सामान कैसे पहुंचा तो वे कोई जवाब नहीं दे सके।
डीजी जेल आनंद कुमार ने बुधवार को जिला जेल आजमगढ़ के जेलर रविन्द्र सरोज, डिप्टी जेलर श्रीधर यादव तथा तीन बंदीरक्षकों अजय वर्मा, मनोज यादव व आशुतोष सिंह को निलंबित कर दिया। डीएम और एसएसपी द्वारा मंगलवार को जिला जेल में मारे गए छापे में मोबाइल एवं अन्य अवैध वस्तुएं बरामद होने के मामले में चारों को प्रथमदृष्ट्या दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों के एक बड़े दल और भारी पुलिस बल के साथ दोपहर में जिला जेल में छापा मारा। पुलिस ने दोनों अधिकारियों की निगरानी में कैदियों की बैरक और सामान की जांच की। उसी तलाशी अभियान के दौरान मोबाइल फोन, चार्जर, नकदी और नशीला पदार्थ बरामद किया गया।
इस संबंध में डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि अलग-अलग बैरकों से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। जेल अधिकारियों को चेतावनी दी गई है और उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। इस संबंध में प्रशासनिक के अलावा कानूनी कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। जिला जेल में मंगलवार को हुई छापेमारी के बाद मिले आपत्तिजनक सामान के बाद पुलिस ने जेल में बंद आधा दर्जन संदिग्ध बंदियों सहित आठ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है। डीएम विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 120 पुलिसकर्मियों के साथ जेल का औचक निरीक्षण किया था।