आजमगढ़: पैसे की मांग पूरी न होने पर पति ने दिया तीन तलाक
By -Youth India Times
Thursday, July 28, 2022
0
पति सहित छः लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट बिलरियागंज थाना क्षेत्र का मामला आजमगढ़। पैसे की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रताड़ित किया और पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने बिलरियागंज थाना में पति सहित छः लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के खानकाह गांव निवासी आगन्तुका महजवी पुत्री शरीफ का निकाह मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के वलीदपुर निवासी इब्राहिम पुत्र बदरूद्दीन अब्बासी के साथ हुआ था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि निकाह के बाद ससुराल पक्ष के लोग पैसे की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने उसे प्रताड़ित करने लगे। परिवार के लोग उसे मारते पीटते थे। मांग पूरी न होने पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर बिलरियागंज थाना की पुलिस ने पति इब्राहिम, ससुर बदरूद्दीन, सास नरसवा खातून, ननद चांदनी के साथ ही जेठ व जेठानी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।