रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में वांछित आरोपी को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पीके 6 जुलाई को 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने एवं उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के मऊ जाने वादा ग्राम निवासी मुकेश कुमार पुत्र राजेश कुमार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में बरामद की गई किशोरी द्वारा दिए गए बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दर्ज अपहरण के मुकदमे में दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट की धारा की वृद्धि की गई। इस मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक विपिन सिंह को शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि आरोपी मुकेश क्षेत्र के जीवली मोड़ पर मौजूद है। पुलिस ने तत्काल बताए गए स्थान पर दबिश देकर चिन्हित किए गए आरोपी को धर दबोचा।