सपा नेता पर हमला, जान से मारने की नियत से फायरिंग

Youth India Times
By -
0

कार में तोड़फोड़, छ: हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
रायबरेली। रायबरेली शहर से घर जा रहे सपा नेता एवं अधिवक्ता पर शनिवार की शाम जान से मारने की नियत से न सिर्फ फायरिंग की गई, बल्कि कार में जमकर तोडफ़ोड़ की गई। गनीमत रही कि फायरिंग में सपा नेता बाल-बाल बच गए। सूचना पर कोतवाल ने पहुंचकर घटना की जांच की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी शिक्षक समेत छह हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमला, जानमाल की धमकी देने, गाड़ी में तोडफोड़ करने का केस दर्ज किया है। जांच के बाद पुलिस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है।
भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे शंकरबक्श मजरे मनेहरू गांव निवासी अखिलेश माही ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि काम निपटाने के बाद वह कार पर सवार होकर जिला मुख्यालय से अपने घर जा रहे थे। लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मामा चौराहा के पास बाइक सवार हमलावरों ने उन पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने भागकर किसी तरह जान बचाई। इस दौरान हमलावरों ने गाड़ी में तोडफोड़ की। साथ ही आरोपियों ने धमकी दी कि मेरे विपक्षी के मुकदमे की पैरवी करना बंद कर दो, वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा।
भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे शंकरबक्श मजरे मनेहरू गांव निवासी अखिलेश माही ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि काम निपटाने के बाद वह कार पर सवार होकर जिला मुख्यालय से अपने घर जा रहे थे। लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मामा चौराहा के पास बाइक सवार हमलावरों ने उन पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने भागकर किसी तरह जान बचाई। इस दौरान हमलावरों ने गाड़ी में तोडफोड़ की। साथ ही आरोपियों ने धमकी दी कि मेरे विपक्षी के मुकदमे की पैरवी करना बंद कर दो, वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)