आजमगढ़: बीडीओ से मिलकर की प्रधान के अनियमितता की शिकायत

Youth India Times
By -
0

अमृत सरोवर की खुदाई का कार्य मजदूरों से न कराकर जेसीबी से कराने का आरोप
रिपोर्ट-एस चतुर्वेदी
आजमगढ़। मेंहनगर विकासखंड क्षेत्र के ग्रामसभा खेवसीपुर में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में घोर अनियमितता का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की गई है। इस मामले में खंड विकास अधिकारी ने स्थलीय जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
ग्राम पंचायत खेवसीपुर निवासी प्रिंस यादव ने गुरुवार को खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि गांव में मनरेगा योजना के तहत हो रहे अमृत सरोवर की खुदाई का कार्य ग्राम प्रधान द्वारा मजदूरों से न कराकर रात में जेसीबी मशीन की मदद से कराया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि मेंहनगर ब्लाक से मस्टरोल पर कराया जा रहा कार्य अभी भी जारी है। शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्य को संज्ञान में लेते हुए खंड विकास अधिकारी विकास शुक्ला ने पूरे प्रकरण की स्थलीय जांच करा कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)