आजमगढ़: गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया माफिया कुंटू सिंह
By -Youth India Times
Thursday, July 28, 2022
0
नहीं तय हो पाये आरोप, 11 अगस्त को होगी अगली पेशी आजमगढ़। कासगंज जेल में निरुद्ध माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर कोर्ट के जज जयनेंद्र पांडेय की अदालत में पेश किया गया। शहर कोतवाली में वर्ष 2019 में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें कुंटू के अलावा संजय यादव, राम विजय, शिव प्रकाश, सुरेश उर्फ शिवेश अभियुक्त हैं। इस मामले में चार्ज की कार्यवाही होनी थी लेकिन राम विजय और संजय यादव के गैरहाजिर होने की वजह से आरोप तय होने की कार्यवाही नहीं हो पाई। इसमें न्यायालय ने अगली पेशी की तिथि 11 अगस्त मुकर्रर की है।