आजमगढ़: ट्रक चालक ने कराई क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत
By -Youth India Times
Sunday, July 24, 2022
0
रिपोर्ट-एस चतुर्वेदी आजमगढ़। मेंहनगर नगर पंचायत द्वारा हाल ही में बनवाए गए नवनिर्मित नाले एक हिस्सा शनिवार की शाम बालू लदे ट्रक की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया। नुकसान के लिए ट्रक चालक ने खुद को जिम्मेदार मानते हुए रविवार को क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत शुरू करा दिया। इसके लिए क्षेत्र के लोगों में ट्रक चालक की प्रशंसा की जा रही है। नगर पंचायत के रविदास नगर वार्ड में नगर पंचायत द्वारा हाल ही में नाले का निर्माण कराया गया था। शनिवार की शाम बालू लदे ट्रक को आगे-पीछे करते समय नाले का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा नाला निर्माण कराने वाले ठेकेदार को दी गई। ठेकेदार ने वाहन का पीछा कर चालक को रायपुर गांव के समीप काबू में कर लिया। नाला क्षतिग्रस्त करने वाले चालक को ठेकेदार द्वारा मौके पर लाया गया। उपस्थित लोगों की मौजूदगी में ट्रक चालक ने क्षतिग्रस्त नाले के निर्माण कराने की बात स्वीकार की। रविवार की सुबह ट्रक चालक केदार यादव ने क्षतिग्रस्त नाले का मरम्मत कार्य शुरू करा दिया।