अविवाहिता भाई को बना दिया अपने बच्चों का पिता मेरठ। नौकरी की खातिर कैसे-कैसे पैंतरे अपनाए जाते हैं, यह घटना इसकी बानगी है। ग्राम पंचायत सफाईकर्मी की मौत के बाद मृतक के बड़े भाई ने अपनी पत्नी को ही छोटे भाई की विधवा बताकर नौकरी का दावा पेश कर दिया। जांच हुई तो पता चला कि मृतक युवक अविवाहित था। सरधना तहसील क्षेत्र के गांव निवासी युवक ग्राम पंचायत में सफाईकर्मी था। कुछ माह पहले बीमारी से उसकी मौत हो गई थी। पिता व अन्य स्वजन की सहमति पर मृतक के छोटे भाई को बतौर सफाईकर्मी रख लिया गया। छोटे भाई को नौकरी मिलते ही घर में विवाद हो गया। मृतक का बड़ा भाई अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ डीपीआरओ कार्यालय पहुंचा। उसने अपनी पत्नी को छोटे भाई की विधवा बताकर नौकरी देने की मांग की और हंगामा किया। शिकायत पर जांच कराई तो सामने आया कि मृतक युवक अविवाहित था। उधर, नौकरी की मांग करने वाले दंपती ने अपने बच्चों को भी मृतक की औलाद बता दिया। कुछ दिन पहले बच्चों के पिता के रूप में मृतक का नाम दर्ज कराने के लिए शपथ पत्र लेकर दंपती स्कूल भी पहुंचा लेकिन स्कूल प्रबंधन ने शपथ पत्र स्वीकार नहीं किया। एक सप्ताह पहले दंपती कमिश्नर कार्यालय पहुंचा और नौकरी नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी। कमिश्नर ने इस संबंध में जिला पंचायत राज विभाग से रिपोर्ट मांगी तो सच सामने आया। अब दंपती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। वहीं, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव का कहना है कि दंपती झूठी शिकायत कर नौकरी मांग रहा है। हैरतजनक है कि उक्त व्यक्ति नौकरी की खातिर अपनी पत्नी को छोटे भाई की विधवा बता रहा है। दंपती को कार्रवाई की चेतावनी देकर कार्यालय में नहीं आने को कहा गया है।