मायावती के भतीजे आकाश आनन्द का बड़ा हमला

Youth India Times
By -
0

बहन जी के नाम पर अपनी राजनीतिक दुकान चलाना चाहते हैं ओपी राजभर
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की तरफ से फ्री होने के बाद बसपा से गठजोड़ करने की बातें कहने वाले सुभासपा प्रमुख को तगड़ा झटका लगा है। बसपा की ओर से उनके लिए दरवाजे खुलने से पहले ही बंद हो गए हैं। बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने राजभर को अवसवादी और स्वार्थी बताते हुए बड़ा हमला बोला है। आकाश आनंद ने सोमवार को बिना राजभर का नाम लिये कहा कि कुछ लोग बहन जी के नाम के सहारे अपनी राजनीति की दुकान चलाने की कोशिश कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी की तरफ से शनिवार को ओपी राजभर से गठजोड़ तोड़ने की औपचारिक घोषणा करते हुए उन्हें कहीं भी जाने के लिए आजाद होने की बात कही गई थी। इसी के बाद राजभर ने भावी रणनीति का खुलासा करते हुए खुलकर मायावती का नाम लिया था। राजभर ने कहा कि अब वह सबसे पहले बसपा प्रमुख मायावती के पास जाएंगे और उनके साथ गठबंधन करेंगे।
मायावती का नाम लेकर इस तरह से गठबंधन करने की एकतरफा बात करना ही पार्टी को रास नहीं आया है। मायावती के भतीजे ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय मायावती के शासन, प्रशासन, अनुशासन की पूरी दुनिया तारीफ करती है। लेकिन कुछ अवसरवादी लोग बहन जी के नाम के सहारे अपनी राजनीतिक दुकान चलाने की कोशिश करते हैं। ऐसे स्वार्थी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। आकाश आनंद बसपा में इस समय मायावती के बाद दूसरे सबसे बड़े नेता माने जाते हैं। उनकी ओर से इस तरह का ट्वीट साफ संकेत है कि यह मायावती की तरफ से आया है। ऐसे में यह लगभग तय हो गया है कि बसपा ओपी राजभर से किसी तरह के गठबंधन के मूड में नहीं है। आकाश आनंद बसपा प्रमुख मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। उन्होंने लंदन के एक बड़े कालेज से एमबीए की डिग्री हासिल की है। यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद इसी साल मायावती ने संगठन की सभी इकाइयां भंग कर दी थी लेकिन आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाए रखने का ऐलान किया था। मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए पार्टी में युवाओं और टूटे बसपाइयों को जोड़ने के लिए मायावती ने आकाश आनंद को आगे किया है। आकाश आनंद को 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव हारने के बाद सहारनपुर की रैली में मायावती ने जनता के सामने किया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने काडर के बीच संदेश भी दिया था कि आने वाले दिनों में आकाश आनंद की पार्टी में भूमिका अहम हो सकती है। सोशल मीडिया पर मजबूत हुई बसपा की पकड़ के पीछे आकाश आनंद का ही हाथ माना जाता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)