आजमगढ़: नवागत जीएम अनिल चतुर्वेदी ने सठियांव चीनी मिल पर किया कार्यभार ग्रहण

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। सठियांव चीनी मिल जीएम पद पर रिटायर होने के बाद सठियांव चीनी मिल का एक माह से अधिक समय से खाली पड़ा हुआ था। अब जाकर नवागत जीएम अनिल चतुर्वेदी ने कार्य भर ग्रहण कर सठियांव चीनी का बागडोर अपने हाथ में ले ली। नवागत जीएम मार्टिनगंज के उपजिलाधिकारी थे वहां से सीधे स्थानांतरण के बाद यहां सठियांव चीनी मिल के जीएम बने। जीएम बनने के बाद उन्होंने चीनी मिल को चाक चौबंद ब्यवस्था देने के लिए कवायद तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि चीनी मिल में गन्ना बकाया किसानों को भुगतान करना यह मेरी पहेली प्राथमिकता होगी। किसानों को हर सुविधा शासन के मंशा के अनुरुप मुहैया कराई जाएगी और अच्छी नस्ल प्रजाति के गन्ना बुआई करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा ताकि चीनी मिल और किसान दोनों फायदे में रहे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश भर में यह चीनी मिल सबसे अच्छी चीनी मिल है। यह समझ में नहीं आ रहा है।कि गन्ना किसानों का गन्ना उत्पादन से क्यों मोह भंगा हो रहा है। इस पर मंथन कर आगे किसानों इससे रुची लेने के लिए कारगर कदम उठाया जाएगा ताकि किसान गन्ना की खेती करने में अपनी रुची लेने लगे और हर तरह से किसानों के साथ चीनी मिल का भी विकास हो सके । शासन को पत्र लिखकर मै अवगत कराऊंगा और चीनी मिल को आगे ले जाने में कोई कसर नही छोडूंगा। जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुँच सकें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)