घर से प्रेमी संग भागी प्रेमिका, लड़की की मोहब्बत में बदनाम हो गया टाइगर
By -
Wednesday, July 27, 20222 minute read
0
बहराइच। प्रेमी-प्रेमिका के चक्कर में घर वाले और नाते-रिश्तेदारों को बदनाम होते तो सुना होगा, लेकिन यहां इंसानों की मोहब्बत के चक्कर में बेचारा बेजुवान जानवर बदनाम हो गया। दरअसल बाघ के उठा ले जाने की आड़ में प्रेमी ने एक किशोरी का अपहरण कर लिया। हमले को दर्शाने के लिए हाथ से बाघ के पंजे के निशान ही नहीं बनाए गए, बल्कि किशोरी के कपड़ों को फाड़कर कई जगह फेंके गए थे। लड़की के घर वालों को लगा कि उसे जंगल से आया बाघ उठा ले गया है। फिर क्या था आनन-फानन में उसकी खोजबीन शुरू हो गई। डीएफओ की जांच में वन्यजीवों के निशान न होने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया तो मामले का खुलासा हुआ। गलती किसी की थी, लेकिन इल्जाम किसी और पर डाल दिया गया।
Tags: