बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे की तलाश में लखनऊ से दिल्ली तक छापे
By -
Monday, July 25, 20221 minute read
0
लखनऊ। मऊ से विधायक व बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट कोर्ट से जारी होते ही लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी। इसी कड़ी में सोमवार सुबह लखनऊ, मऊ और दिल्ली में पुलिस की चार टीमों ने अब्बास अंसारी के ठिकानों पर दबिश दी। लखनऊ के न्यू हैदराबाद इलाके में स्थित उसके आवास और विधायक निवास में आवंटित सरकारी फ्लैट पर भी महानगर पुलिस ने दबिश दी लेकिन घरेलू कर्मचारी के अलावा वहां कोई नहीं मिला। अब्बास के खिलाफ वर्ष 2019 में महानगर कोतवाली में शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग करने का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में पेशी से गायब रहने पर कोर्ट ने दो दिन पहले ही एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया था।
Tags: