अपहरण के बाद पहले एटीएम से निकलवाये पैसे

Youth India Times
By -
0

लूट के बाद छात्र की निर्मम हत्या कर शव फेंका
कानपुर। यूपी के कानपुर में एक छात्र की अपहरण के बाद निर्ममता से हत्या कर दी गई। जिले के नवाबगंज के ख्योरा कटरी ज्यौरा क्षेत्र में रहने वाले केस्को कर्मी के बेटे गोविंद वर्मा का एक जुलाई को कार समेत अपहरण कर लिया गया था। अपहर्ताओं ने बंधक बनाकर उन्नाव में गोविंद से एक एटीएम पर तीन बार में 20 हजार कैश भी निकलवाया फिर कार, चेन, आईफोन और नगद लूटकर हत्या कर दी। लाश अकबरपुर में रायपुर के पास फेंक गए। पोस्टमार्टम में हत्या की वजह गला घोंटना है।
हंसपुरम नौबस्ता सब स्टेशन पर तैनात वरिष्ठ लिपिक रमेश वर्मा का इकलौता पुत्र गोविंद (24) बीबीए कर चुका था। वह शुक्रवार से लापता था। पिता रमेश ने बताया कि एक जुलाई की शाम को पांच बजे वह एक बर्थ-डे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। साथ में होने वाले बहनोई की कार भी ले गया था। रात 10.30 बजे गोविंद ने मां तुलसा को फोन कर जल्दी आने की बात कही। इसके बाद बहन निशा और मां फोन मिलाते रहे पर बंद मिला। शुक्रवार रात करीब 12.15 बजे गोविंद ने जब उन्नाव से पिता के एटीएम कार्ड से रुपये निकाले तो मैसेज देख परिवार को अनहोनी की आशंका हुई। मैसेज में उन्नाव के एटीएम की जानकारी थी। घबराए पिता भतीजे धर्मेंद्र के साथ खुद उन्नाव पहुंचे। एटीएम के पास वाले मकान के सीसीटीवी फुटेज देखे। उसमें चार लोग मुंह में कपड़ा बांध कार से उतरते दिखे। पिता ने फुटेज नवाबगंज पुलिस को सौंपा तो रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू हुई। दूसरे दिन शव मिलने की जानकारी मिली।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)