आजमगढ़: बारह साल से फरार दुष्कर्म आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के कलीचाबाद गांव में दबिश देकर दुष्कर्म आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक पिछले 12 सालों से फरार चल रहा था।
बताते हैं कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कलीचाबाद निवासी विनय कुमार दीक्षित उर्फ लल्ला पुत्र अखिलानंद दीक्षित के खिलाफ मुकामी थाने में विगत वर्ष 2010 में दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद से आरोपी कभी न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। फरारी की दशा में उसके विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट के साथ ही कुर्की की नोटिस भी जारी हुई लेकिन वह इससे बेपरवाह रहा। बुधवार को देवगांव कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि फरार घोषित आरोपी विनय दीक्षित उर्फ लल्ला अपने घर पर मौजूद है। दिन में करीब ११ बजे कोतवाल शशिमौलि पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने कलीचाबाद गांव स्थित आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)