रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद थाने की पुलिस ने सोमवार की दोपहर क्षेत्र के बड़ागांव नहर पुलिया के समीप अपहरण व दुष्कर्म कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अगवा की गई युवती को बरामद कर लिया। निजामाबाद क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बीते 6 मई को युवा पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के शेखपुरा गौसपुर ग्राम निवासी अभिषेक उर्फ विशाल पुत्र राजबली के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित पक्ष द्वारा इस मामले में मुख्य आरोपी के भाई झीनक व रिंकू को लड़की को भगाने में सहयोग करने का आरोप लगाया गया। पुलिस के सहयोग से अगवा की गई युवती बरामद कर ली गई लेकिन आरोपी पकड़े नहीं जा सके थे। द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धारा सम्मिलित कर दिया। सोमवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि इस मामले में आरोपित अभिषेक उर्फ विशाल क्षेत्र के बड़ागांव नहर पुलिया के पास मौजूद है। सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापेमारी कर आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया।