रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर पुलिस ने बुधवार को बहलारमऊ गांव के पास से बिहार से चोरी हुई बोलेरो के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। हत्थे चढ़े युवक के दो साथी भाग निकलने में सफल रहे। उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह रात में अंबारी चौराहे पर गश्त कर रह थे। उन्हें सूचना मिली कि बिलारमऊ के पास चोरी की बोलेरो बेचने के लिए कुछ लोग खड़े हैं। उन्होंने मौके पर पहुंच घेराबंदी की तो अंधेरे में दो चोर भाग निकले, जबकि संदीप कुमार अग्रहरि निवासी पुरानी बाजार शाहगंज, जौनपुर हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने गाड़ी नंबर को ई-चालान एप से मिलान किया तो लक्ष्मण राम निवासी ककई शिवसागर थाना चौनपुर, रोहतास (बिहार) की निकली। चोर उसे नंबर प्लेट व कागजात बदल कर बेचने की फिराक में थे। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसके चचेरे भाई सुनील कुमार अग्रहरि ने अपने साथी के साथ मिलकर बिहार से चुराया था। हम तीनों लोग मिलकर इस बोलेरो बेचने के लिए यहां लाए थे।