लखनऊ। आजमगढ़ और रामपुर सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद चारों तरफ से मिल रही सलाह और नसीहतों के बीच अखिलेश यादव ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को किसी के सलाह की जरूरत नहीं है। रामपुर और आजमगढ़ में चुनाव प्रचार नहीं करने जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा- मुझे उम्मीद थी और मुझे भरोसा दिलाया गया था कि मेरे वहां जाने की कोई जरूरत नहीं है। दोनों जगहों पर मिली हार के लिए अखिलेश यादव ने प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप लगाया। योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को सिर्फ 100 दिन का नहीं बल्कि 5 साल 100 दिन का जवाब देना चाहिए। अखिलेश ने कहा- सरकार में कुछ ऐसी ताकते हैं जो पीछे से सरकार चला रही है। गौरतलब है कि रामपुर और आजमगढ़ चुनाव में मिली हार के बाद यूपी में सपा की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा था कि उन्हें एसी कमरों से बाहर निकलकर राजनीति करनी चाहिए। यही नहीं, उन्होंने अखिलेश यादव के नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि अखिलेश यादव अपने दम पर सपा को कोई चुनाव नहीं जिता सके हैं। उन्होंने ये भी कहा था था मुलायम सिंह यादव की वजह से वो साल 2012 में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे।