आजमगढ़ के 2 सहित 20 नर्सिंग कालेजों में सत्र 2022-23 में प्रवेश पर लगाई रोक लखनऊ। मानक से कम शिक्षक और संसाधन होने के कारण 20 नर्सिंग कालेजों में दाखिले पर रोक लगा दी गई है। अब यह नर्सिंग कालेज शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रवेश नहीं ले पाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नर्सिंग कालेजों में मानकों की जांच की गई और रिपोर्ट सामने आने के बाद मानक विहीन पाए गए 20 नर्सिंग कालेजों पर कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नर्सिंग कालेजों में गुणवत्तापरक पढ़ाई पर जोर दे रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर 161 नर्सिंग कालेज जो डिप्लोमा स्तरीय कोर्स चला रहे थे, वहां शिक्षक व छात्र अनुपात 50 प्रतिशत से कम पाया गया। यूपी राज्य चिकित्सा संकाय की आरे से टेलीफोन के माध्यम से इनसे ब्योरा लिया गया तो यह सच्चाई सामने आई। इन्हें नोटिस भेजकर मानक पूरे करने के निर्देश दिए गए। 32 नर्सिंग कालेजों ने नोटिस का जवाब ही नहीं दिया। इन्होंने अनिवार्य बायोमीट्रिक उपस्थिति का ब्योरा भी नहीं भेजा। इसके बाद इनका ई-सत्यापन किया गया। वीडियो काल के माध्यम से हर ट्यूटर की उनके पंजीकरण दस्तावेजों के साथ उनके आधार कार्ड का उपयोग कर उनकी पहचान की गई। पांच और नर्सिंग कालेज इस प्रक्रिया से भोग निकले। छह संस्थानों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले सामने आए। नौ कालेज सत्यापित संकाय के मानक पूरा नहीं कर पाए। मथुरा और अमरोहा में सबसे ज्यादा गड़बड़ियां मिली हैं। प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार का कहना है कि गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इन 20 नर्सिंग कालेजों में दाखिले पर रोक-देव एजुकेशन कालेज आगरा, चिरंजीव नर्सिंग संस्थान अयोध्या, झुनझुनवाला इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस अयोध्या, अखिल भारतीय बाल देखभाल एवं शैक्षिक विकास समिति आजमगढ, श्री बाबा साधवराम पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कालेज आजमगढ़, क्लारा स्वैन अस्पताल बरेली, एनआइएमटी अस्पताल गौतमबुद्ध नगर, मां गायत्री इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज गोंडा, उपकर स्कूल आफ नर्सिंग हापुड़, भारतीय नर्सिंग कालेज अमरोहा, गंगोत्री स्कूल आफ नर्सिंग कालेज अमरोहा, संजीवनी नर्सिंग कालेज अमरोहा, राय केबी सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज जौनपुर, करियर कालेज आफ नर्सिंग लखनऊ, मेयो मेडिकल सेंटर लखनऊ, लाइफ लाइन स्कूल आफ नर्सिंग मथुरा, एसएम नर्सिंग कालेज मथुरा, एनआरसी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट मथुरा, रूमा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस प्रतापगढ़ और वाराणसी का डा. विजय कालेज आफ नर्सिंग एंड मेडिकल शामिल है।