आजमगढ़: प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार पाण्डेय किये गये सम्मानित

Youth India Times
By -
0

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री अनिल मिश्रा ने भारत माता की प्रतिमा भेंट की

आजमगढ़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री अनिल मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय मेघपुर के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार पांडेय को भारत माता की प्रतिमा भेंट की। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आजमगढ़ के तत्वाधान में दिनांक 1 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के लिए जिला महामंत्री अनिल कुमार मिश्र द्वारा ब्लाक अजमतगढ़ के विभिन्न न्याय पंचायतों का भ्रमण किया गया। जिसमें जमीन हरखोरी, सुरैना, कांखभार प्रमुख थे। न्याय पंचायत कांखभार में इस पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें विद्यालयों में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। राष्ट्रीय उद्घोष के साथ प्रभात फेरी एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम होगा। जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए लोगों को नमन करना एवं इस कार्यक्रम में क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या उनके परिवार का कोई भी सदस्य, शहीद सैनिक के घर का कोई सदस्य को आमंत्रित एवं सम्मानित करने का भी प्रावधान किया गया है।
इस बैठक में श्री दिनेश कुमार पांडेय, अंशु राय, तारा प्रसाद यादव, अविनाश शाही, अवधेश यादव, अरविंद कुमार, त्रियुगी नारायण त्रिपाठी, कमल नयन यादव आदि लोग सम्मिलित हुए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)