यात्रीगण कृपया ध्यान दें! वंदे भारत, स्वतंत्रता सेनानी समेत कई ट्रेनों के रूट पर बदलाव
By -Youth India Times
Saturday, July 23, 2022
0
प्रयागराज। प्रयागराज रामबाग-बनारस रेलखंड के हंडिया खास-रामनाथपुर स्टेशन के मध्य किए जा रहे दोहरीकरण कार्य की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए हैं। जिन ट्रेनों का रास्ता बदला जा रहा है उसमें प्रमुख रूप से वंदे भारत, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं। एनसीआर के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा के मुताबिक, 22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 24, 26, 27, 29 एवं 30 जुलाई को रामबाग की बजाय प्रयाग, फाफामऊ, जंघई के रास्ते चलेगी। इसके अलावा इसी मार्ग से 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी 25 से 30 जुलाई तक, 22132 बनारस-पुणे 27 जुलाई, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 जुलाई, 15268 लोकमान्य तिलक (ट.)-रक्सौल एक्सप्रेस 25 जुलाई वं 01052 मऊ-लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस 30 जुलाई को चलेगी। अब चलती ट्रेन में यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलेगा। ऑनलाइन यह पता चल जाएगा कि ट्रेन के आरक्षित कोच में कितना बर्थ खाली है। खाली बर्थ के लिए करंट टिकट रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट से यात्री बुक करा सफर कर पाएंगे। यात्रियों को इस तरह की सुविधा देने के लिए टीटीई को हाईटेक सुविधा से लैस किया गया है। उन्हें एचएचटी यानी हैंड हेल्ड टर्मिनल जो टैब जैसा दिखता है वह दिया गया है। इसकी शुरुआत सहरसा से पटना जाने आने वाली ट्रेन राज्यरानी एक्सप्रेस से शुक्रवार को की गई है।