नेताओं-अफसरों में ट्रांसफर पावर पर वर्चस्व की लड़ाई से बिदके ब्रजेश पाठक, जितिन प्रसाद, दिनेश खटीक
By -
Wednesday, July 20, 20222 minute read
0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में विभागीय तबादलों में किसके पास पावर है, और खोलकर कहें तो ट्रांसफर की ताकत किसके पास है, इसी को लेकर अफसरों और नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई में कई मंत्री नाराज हुए हैं। चाहें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हों या पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद या फिर जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक, सबके दुख या सबकी नाराजगी के जड़ में ट्रांसफर ही है। मामला अब इतना बढ़ गया कि दिनेश खटीक ने तबादलों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर अपना इस्तीफा सीएम, राज्यपाल के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह को भी भेज दिया है। खटीक के इस्तीफे की वायरल चिट्ठी ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। जितिन प्रसाद ने भी नाराजगी हैं और कहा जा रहा है कि वो अमित शाह से मिलने दिल्ली जा रहे हैं।
Tags: