आजमगढ़: सनबीम स्कूल में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम रहा शत प्रतिशत
By -
Friday, July 22, 2022
0
आजमगढ़ 22 जुलाई। सीबीएसई हाईस्कूल और इंटर का परिणाम घोषित हो गया। घोषित परिणाम में सराय जगन्नाथ (सईदवारा) स्थित सनबीम स्कूल आज़मगढ़ में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट के छात्र सत्यम गुप्ता छात्रा अंशिका गुप्ता ने अपने स्कूल में 90 फीसदी से ज्यादा अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल की छात्रा वैशाली ने 97.8 फीसदी, तन्वी सिंह ने 96 फीसदी, कथा मोहम्मद कैफ खान ने 95.7 फीसदी अंक पाकर अपनी कक्षा में क्रमशः सर्वाेच्च अंक प्राप्त किया। सब परिणाम 95 फीसदी से 97.8 फीसदी के बीच रहा। सनबीम स्कूल आजमगढ़ सदैव राष्ट्र निर्माण में सन्निहित नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
Tags: