आजमगढ़: विदेशी सरजमीं पर देश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे डॉक्टर हरिराम यादव

Youth India Times
By -
0

सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय कुश्ती टीम के बने कोच
इटली में 26 जुलाई से 31 जुलाई तक सबजूनियर (फ्री स्टाइल) विश्व कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन
आजमगढ़। इटली में 26 जुलाई से 31 जुलाई तक सबजूनियर (फ्री स्टाइल) विश्व कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसके लिए भारतीय कुश्ती टीम के कोच डॉक्टर हरिराम यादव को भारतीय कुश्ती संघ द्वारा नियुक्त किया गया। डॉक्टर हरिराम यादव कुश्ती टीम के साथ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। आजमगढ़ जनपद के ग्राम चढ़ई रानी की सराय के निवासी डॉक्टर हरिराम यादव ने अपने कुश्ती के गुर चढ़ई कुश्ती अखाड़े से सीखा था वे इस समय बीएचयू वाराणसी में सहायक खेल निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व भी 2012 जूनियर विश्व चैंपियनशिप बैंकॉक 2013 सीनियर विश्व चैंपियनशिप हंगरी एवं आशियाना चैंपियनशिप 2016 में भी भारतीय कुश्ती टीम के प्रशिक्षक रह चुके हैं। विदेशी सरजमीं पर देश की टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने पर आजमगढ़ के कुश्ती खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। इनके इस उपलब्धि पर आजमगढ़ कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, सुरेश कुमार उपाध्याय, विजय शंकर यादव, शंभू नाथ यादव, आनंद देव उपाध्याय, लालचंद यादव, ज्ञान शंकर पहलवान, कोमल पहलवान, राम अवध यादव, राधा मोहन गोयल, बुझारत यादव , रामदयाल यादव, युगांत उपाध्याय, रामवृक्ष यादव एवं प्रवीण कुमार यादव आदि ने बधाई दी और देश के लिए अधिक से अधिक पदक लाने की उम्मीद जताई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)