मुस्लिम युवक से लगवाए जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे

Youth India Times
By -
0

पुलिस ने आरोपी युवक जितेंद्र को किया गिरफ्तार
मथुरा। मथुरा में थाना फरह के गांव ओल से पशुओं का चारा लेने गए एक मुस्लिम युवक को धर्मपुरा नहर पर रविवार की सुबह कुछ युवकों ने पकड़ कर उससे जय श्रीराम, भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगवाए। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या करने का जिक्र करते हुए उसके ऊपर देशद्रोही होने का आरोप लगाया। घटना का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। गांव ओल निवासी मुबीन धर्मपुरा नहर (आगरा कैनाल) किनारे अपने पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। बताया गया है कि गांव धर्मपुरा निवासी चंद्रवीर ने साथियों के साथ मुबीन को नहर पर रोक लिया। उसके साथ गाली गलौज की। जबरन उससे भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगवाए। साथ ही जय श्रीराम के नारे भी लगवाना बताया जा रहा है। इस दौरान पीड़ित से जमकर अभद्रता की गई।
घटना का युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर मुबीन के स्वजन और बस्ती के लोग आ गए। प्रभारी निरीक्षक राजकमल ने बताया कि मुबीन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो के आधार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मुबीन के साथ की गई हरकत को लेकर बनाई गई वीडियो में एक युवक उसके साथ जबरदस्ती करते नजर आ रहा है। दूसरा युवक पास ही बाइक पर खड़ा है। एक युवक उसके साथ सड़क की ओर से आता दिखाई दे रहा है। इसमें मुबीन कह रहा है कि उसने भारत माता की तीन बार जय तो बोली है, लेकिन युवक कह रहा है यह पहले क्यों नहीं बोला। इस स्थान पर वीडियो बनाया गया है, वह नहर की पुलिया का है। जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया है। उस पर डीएस जाट की डीपी लगी हुई है। उस पर डिंपल सिंह सिनसिनवार लिखा हुआ है। वारदात की जानकारी गांव में सभी लोगों को हो गई। मुबीन का कहना है कि बस्ती के लोगों ने आपसी सद्भाव बनाए रखने की बात कहते हुए रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने को कहा था। वह भी नहीं चाहता था लेकिन जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया तो उसको मजबूरी में रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जबरन नारे लगवाने के मामले में धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज करके आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। जनपद की शांति कतई भंग नहीं होने दी जाएगी। ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)