आजमगढ़: बीएचएमएस के छात्रों ने लगाया त्रुटिपूर्ण मूल्यांकन का आरोप
By -Youth India Times
Tuesday, July 12, 2022
0
प्राचार्य के माध्यम से कुलसचिव को दिया ज्ञापन, पुनर्मूल्यांकन की मांग आजमगढ़। बीएचएमएस के छात्रों ने त्रुटि पूर्ण मूल्यांकन का आरोप लगाया। पुनर्मूल्यांकन करने की मांग की। राजकीय श्री दुर्गा जी होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से कुलसचिव को संबोधित ज्ञापन दिया। छात्रो ने कहा कि बीएचएमएस द्वितीय व तृतीय वर्ष का परीक्षा फल घोषित हुआ है। बीएचएमसए तृतीय वर्ष के 70 प्रतिशत छात्रों को दो विषय में असफल घोषित किया गया है। इसके साथ ही द्वितीय वर्ष के करीब 50 प्रतिशत छात्र को एक विषय में असफल घोषित किया गया है। छात्रा ने कहा कि परीक्षाफल अनापेक्षित है। इतनी बड़ी संख्या में छात्रो को असफल होने से लगाता है। कि त्रुटि पूर्ण मूल्यांकन किया गया है। छात्रो ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के रिजस्टार को ज्ञापन देकर पुनर्मूल्यांकन की मांग की है।