रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को रविवार की रात उसके घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाली पीड़ित किशोरी ने जीयनपुर कोतवाली में विगत 12 जनवरी को नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर लाटघाट निवासी दुर्गेश राय पुत्र रविंद्र नाथ राय उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत आरोपी दुर्गेश राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू की। जीयनपुर कोतवाली में तैनात अपराध निरीक्षक अवधेश कुमार अवस्थी ने पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोप को सत्य पाते हुए रविवार की रात आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।