आजमगढ़: पुलिसकर्मी की पत्नी से छेड़खानी में तीन आरक्षी निलंबित, एफआईआर दर्ज

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस लाइन परिसर में रविवार की रात अपने आवास के बाहर टहल रही पुलिसकर्मी की पत्नी के साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के गनर ने छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामले में दोषी पाए गए तीन आरक्षियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
पुलिस विभाग के डायल 112 सेवा में तैनात सिपाही पुलिस लाइन परिसर में मिले आवास में अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार को वह अपने ड्यूटी पर तैनात था। रात में सिपाही की पत्नी अपने आवास के बाहर टहल रही थी। उसी दौरान पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का गनर नशे की हालत में महिला के पास पहुंचा और उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। महिला ने फोन के माध्यम से इसकी जानकारी अपने पड़ोसी को दी। मौके पर पहुंचे पड़ोसी ने जब इस बात का विरोध किया तो मामला मारपीट तक पहुंच गया। बताते हैं कि गनर के साथ रहे दो अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने वाले पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की। पीड़ित पक्ष द्वारा रात में ही इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच कराई और इस मामले में दोषी मिले गनर विजेंद्र सिंह, उसका साथ देने वाले सिपाही दिवाकर सिंह एवं मनीष मिश्रा के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराते हुए तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)