रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह कांखभार बाजार के समीप एक अपराधी प्रवृत्ति युवक को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। रौनापार थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शंकर कुमार यादव सोमवार सुबह कांखभार बाजार के समीप अपने सहयोगियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने एक युवक की गतिविधि संदिग्ध देख उसे रोका और तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया शिवम यादव पुत्र लालधर यादव स्थानीय ग्राम दाम महुला दाढ़ी गांव का निवासी बताया गया है। उसके विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।