आजमगढ़: जब राइफलधारी ने एसपी से कही यह बात

Youth India Times
By -
0

बकरीद की नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले थे एसपी
सुरक्षा का दिलाया भरोसा, कार्रवाई का दिया आश्वासन
आजमगढ़। बकरीद की नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले एसपी अनुराग आर्य के कदम उस समय ठिठक गए जब उनकी नजर छत पर खड़े राइफल धारी पर पड़ी। सरायमीर के खरेवा मोड़ स्थित मदरसा बैतुलउलूम के पास फोर्स के साथ एसपी आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान उनकी नजर राइफल लिए एक व्यक्ति पर पड़ी। राइफल देखते ही उन्होंने उससे पूछा कि लाइसेंस किसके नाम से है, तो उसने अपना परिचय पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू यादव निवासी भरौली के रूप में दिया। बबलू ने बताया कि जिस मकान की छत पर खड़ा था उस पर कुछ लोग विवाद करते हैं। पिता ने वर्ष 1984 में सात बिस्वा जमीन बैनामा कराया था। एक पक्ष के लोग मकान नहीं बनने दे रहे थे। बड़ी मशक्कत के बाद मकान बना। अब मकान खाली कराने के लिए कई बार हमें जान से मारने की जेल से धमकी दी गई। जमीन छोड़ दो वरना खत्म कर दिए जाओगे। इसका मुकदमा भी दर्ज है। एसपी ने फोन करने वाले का नाम जाना और कहा कि उस अपराधी से पूछताछ होनी चाहिए थी। इस पर बबलू ने बताया कि आपके यहां भी सुरक्षा की गुहार लगा चुका हूं। इस पर एसपी ने उसको भरोसा दिलाया कि अब इस तरह का फोन आता है तो हमें तत्काल अवगत कराएं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)