दरोगा ने महिला सिपाही का किया रेप

Youth India Times
By -
0

बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की दे रहा धमकी
अमेठी। हलियापुर थाने में पूर्व में तैनात रहे दरोगा नीशू तोमर पर महिला सिपाही ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला सिपाही की तहरीर पर कोतवाली नगर में केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। पीड़िता एसपी दफ्तर में तैनात है, जबकि आरोपी दरोगा अमेठी जिले के मोहनगंज थाने में तैनात है।
सुल्तानपुर के हलियापुर थाने में पूर्व में तैनात रहे दरोगा नीशू तोमर ने थाने में ही तैनात रही एक महिला आरक्षी को प्रताड़ित किया। महिला सिपाही के अनुसार दरोगा मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करते थे जिससे वह अवसाद ग्रस्त होकर बीमार हो गई। इस बीच दरोगा ने दवा दिया, जिसे खाकर वह अपने आवास पर चली गई। आरोप है कि दरोगा नीशू तोमर तबियत का पता करने आवास पर आए उस समय वह अचेत अवस्था में थी। दरोगा ने कमरे के अंदर पहुंचने के बाद उसकी अवस्था का लाभ उठाते हुए अश्लील फोटो खींची व वीडियो भी बनाया। जिसे बाद में वायरल करने की धमकी दी। महिला सिपाही का आरोप है कि इसके बाद ब्लैकमेल करके दरोगा ने संबंध बनाए। लोक लाज के भय के कारण उसने किसी को सूचित नहीं किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)