आजमगढ़: अब होमगार्ड ने की युवती के साथ गलत हरकत

Youth India Times
By -
0

रिश्तेदार सहित पुलिस ने पकड़ा, दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़। शहर कोतवाली के कोट मोहल्ला स्थित जर्जर पुरानी पुलिस चौकी में मंगलवार की शाम युवती संग गलत हरकत कर रहे होमगार्ड समेत दो लोगों को स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि शहर के दलालघाट निवासी होमगार्ड विजय कुमार पांडेय अपने रिश्तेदार अंबेडकर नगर के राजेसुलतानपुर के बनकटा बुजुर्ग गांव निवासी अजय प्रताप पांडेय के साथ युवती को विश्वास में लेकर बुलाया। मंगलवार की शाम तीनों कोट के पास पुरानी पुलिस चौकी में पहुंचे और गलत हरकत कर रहे थे। आसपास के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, तो पुलिस ने मौके से तीनों को हिरासत में ले लिया। कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने बताया कि युवती की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)