आजमगढ़: ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। रेलवे स्टेशन आज़मगढ़ के प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी दिशा पर शुक्रवार को शाम 6 बजे 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की गोदान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी प्रभारी के साथ पुलिस पहुँच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराने में जुट गई।
जानकारी के अनुसार गोदान एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को मुम्बई से छपरा जा रही थी कि रेलवे स्टेशन आज़मगढ़ के प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी दिशा पर गोदान एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी प्रभारी राकेश शर्मा और उपनिरीक्षक राजकुमार यादव ने पुलिस बल के साथ पहुंकर शव को कब्जे में ले लिया और शव की पहचान कराने में जुट गये। मृतक के शरीर पर मैरून कलर का फूल शर्ट, ब्लू चकदार लुंगी, सफेद सेंट्रो बनियान, लाल कलर की गमछी रही। जीआरपी प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि एक 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन कटकर मौत हो गयी। जिसकी पहचान के लिए शव को जिला अस्पताल मर्चरी हाउस में भेज दिया गया है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए प्रयास कर रही हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)