सहारनपुर। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू लगातार जारी है। हाजी इकबाल के आवास पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई। एसडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर आवास पर तोड़फोड़ की। जिंसके बाद खलबली मच गई। सोमवार दोपहर एक बजे एसडीए की टीम हाजी इकबाल के छोटे भाई पूर्व एमएलसी महमूद के आवास पर पहुंची। टीम ने मकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। मकान के मुख्य गेट और छज्जे को जमीदोज कर दिया गया। एसडीए की सचिव व एसडीएम सदर किंशुक श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। हाजी इकबाल के खिलाफ कार्रवाई से खलबली मच गई है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रही।