आजमगढ़: जनरथ बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौत
By -Youth India Times
Wednesday, July 20, 20221 minute read
0
200 मीटर दूर तक शव को घसीटते हुए ले गयी बस
रिपोर्ट-दिनेश पाण्डेय आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के पिपरही रायल धर्म कांटा के पास जनरथ बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। एक युवक का शव बस में फंसकर करीब 200 मीटर तक घसीटता चला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज करीब 4 बजे दोहरीघाट की तरफ से आ रही जनरथ बस ने लाटघाट की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में दोनोें युवकों की मौत हो गई। एक युवक बस में फंसकर लगभग 200 मीटर दूर तक घसीटता चला गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रौनापार पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। एक युवक की पहचान शिबू यादव 35 पुत्र देवचंद यादव ग्राम खुशामद पुर थाना मोहम्मदाबाद के रूप में हुई है जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बता दें कि बस में बाइक फांसी हुई थी और वह का घटनास्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर जीयनपुर तक घसीटते हुए पहुंच गई। जीयनपुर में बस को पुलिस ने रोक लिया और बड़ी मशक्कत से मोटरसाइकिल को बस से निकाला गया।