आजमगढ़: हार्डवेयर दुकान में चोरी का खुलासा, नकदी समेत एक गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, July 25, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अतरौलिया थाने की पुलिस ने दो दिन पूर्व क्षेत्र के छितौनी चौराहे के समीप हार्डवेयर दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने दुकान से चुराए गए रुपयों में से 20 हजार रुपए तथा व्यापार से संबंधित कागजात भी बरामद कर लेने का दावा किया है। अतरौलिया थाना क्षेत्र में छितौनी चौराहे के समीप हार्डवेयर की दुकान में बीते शनिवार की रात पीछे के रास्ते घुसे चोर दुकान में मौजूद लाकर तोड़कर उसमें रखी 70 हजार नकदी व दो विद्युत मीटर समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिए। घटना की जानकारी के बाद दुकान मालिक अजय कुमार यादव निवासी ग्राम खीरीडीहा द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस दुकान के पास लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल कर चोरों का सुराग लगाने में जुटी। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में कैद हुलिया के आधार पर इस घटना में शामिल एक युवक को 100 शैय्या अस्पताल के समीप गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पकड़े गए युवक के कब्जे से पुलिस ने चुराई गई रकम से 20 हजार रुपए एवं कुछ कागजात भी बरामद कर लिए। गिरफ्तार आरोपी बृजेश निषाद पुत्र रामतीरथ निषाद क्षेत्र के महादेवपुर गांव का निवासी बताया गया है।