आजमगढ़: महिला ने ससुराल वालों पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप
By -Youth India Times
Thursday, July 28, 2022
0
कहा घर से निकलवाना चाहते हैं, जबरदस्ती बेचना चाहते हैं जमीन पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप लगाई न्याय की गुहार आजमगढ़। आज सिधारी थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर मोहल्ले की निवासिनी अंजना यादव पत्नी इन्द्रभूषण यादव ने पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि उसके ज्येष्ठ भूपेश यादव उर्फ गुड्डू पुत्र रामसूरत यादव द्वारा ससुर रामसूरत, सास उदासी देवी और ननदों को साजिश में लेकर तरह-तरह से परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है। उक्त लोगों द्वारा मेरे परिवार को घर से निकलवाकर हक और हिस्से की जमीन को बेचने की योजना बनाई जा रही है। पीड़िता ने एसपी को दिये गये ज्ञापन में आरोप लगाया कि विगत 6 जुलाई को पीड़िता अपने पति के साथ गांव वाले घर गई तो देखा कि कमरे का ताला और दीवाल टूटी थी। घर में रखा दो गैस सिलेण्डर, दो कुर्सी, एक पंखा और एक मेज गायब था। पीड़िता द्वारा जब इस बावत ससुराली जनों से पूछा गया तो उनके द्वारा भद्दी-भद्दी गाली दी गई और यह कहते हुए धमकी दी गयी कि सारा सामान भूपेश यादव द्वारा निकाला गया और वापस नहीं दिया जायेगा। साथ ही साथ धमकी दी गई अगर तुम लोग यहां फिर आओगे तो तुम्हे फर्जी मुकदमें में फंसा दिया जायेगा, पुलिस से मदद लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी।