आजमगढ़: अखिलेश यादव बनें असिस्टेंट प्रोफेसर

Youth India Times
By -
1 minute read
0

श्री दुर्गाजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया कार्यभार ग्रहण
आजमगढ़। तहबरपुर के बसही जरमजेपुर गांव निवासी अखिलेश यादव पुत्र अवधराज यादव का बीएड कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन होने से परिवार में खुशी का माहौल बन गया। चयन के बाद अखिलेश यादव श्री दुर्गाजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफसर के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। महाविद्यालय के प्रोफेसर नागेंद्र द्विवेदी प्राचार्य द्वारा अखिलेश यादव को कार्यभार ग्रहण करवाया गया।
बता दें कि अखिलेश यादव के पिता लेखपाल से सेवानिवृतत्त हैं। इससे पहले अखिलेश यादव शेखवलिया प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात क्थे। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा शहर के चिल्ड्रेन कालेज से हुई थी, वे एमएड, नेट जेआरएफ है। इनके मामा कल्पनाथ यादव राजकीय इंटर कालेज रैसिंहपुर, में प्रिंसिपल पद पर तैनात हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 6, April 2025