आजमगढ़: गैंगस्टर एक्ट में वांछित चार अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। महाराजगंज एवं दीदारगंज थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
महाराजगंज पुलिस ने संगठित गिरोह बनाकर अपमिश्रित देसी शराब का कारोबार करने वाले तीन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के लिए जांच आख्या रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रेषित की थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने चिन्हित किए गए लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की संस्तुति कर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने उन सभी के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद सभी फरार चल रहे थे। शुक्रवार को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीनों आरोपियों को क्षेत्र के सहदेवगंज मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में महराजगंज थाना क्षेत्र के शंकरपुर ग्राम निवासी राम नयन पुत्र पल्टन यादव, देवारा जदीद (गोंईठापुर) निवासी अनिरुद्ध उर्फ बारुद यादव पुत्र स्व० राजदेव यादव तथा नौबरार देवारा जदीद किता दोयम निवासी रामनिवास उर्फ प्रमुख यादव पुत्र झब्बर यादव बताए गए हैं। इसी क्रम में दीदारगंज थाना प्रभारी कौशल कुमार पाठक ने शुक्रवार को दिन में कुशलगांव तिराहे से गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं गोकशी मामले में आरोपी स्थानीय दुबावां ग्राम निवासी शम्सआलम पुत्र फखरेआलम को गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)