मुंह में पोती कालिख, फिर पहनाई जूते-चप्पल की माला

Youth India Times
By -
0

पूरे गांव का कराया भ्रमण, वीडियो वायरल
महराजगंज। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज से वायरल हो रहा है। वीडियो महाराजगंज जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक को जूते-चप्पलों का हार पहनाया गया। युवक के चेहरे पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने अभी केस दर्ज नहीं किया है। हालांकि जिस युवक को जूते-चप्पलों की माला पहनाई गई है उस पर महिला के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है। ग्रामीणों के अनुसार युवक ने महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उससे छेड़खानी की कोशिश की थी, इसी दौरान कुछ लोगों ने पकड़ लिया और ये हाल कर दिया।
महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव का है। आरोप है कि युवक ने गांव की एक महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ छेड़खानी की थी। मामला जानकारी में आने के बाद ग्रामीण उग्र हो गए। आरोपित युवक को पकड़कर पीटा, फिर चेहरे पर कालिख पोती। गले में जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया। वडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में कोल्हुई एसओ अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रकरण में किसी पक्ष ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। वीडियो वायरल होने की सूचना मिली है। उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)