आजमगढ़: महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन
By -Youth India Times
Friday, July 08, 2022
0
पीएम मोदी पूर्व में दिये गये अपने भाषणों का अनुसरण करें-अनुराग आज़मगढ़। आम आदमी पार्टी आजमगढ़ इकाई के द्वारा जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट चौराहे पर महंगाई के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि आए दिन पेट्रोलियम उत्पादों में हो रही मूल्य वृद्धि से जनता बेहाल हो चुकी है मोदी योगी जी की डबल इंजन की सरकार ने एक गैस सिलेंडर का दाम 1 साल में लगभग 250 बढ़ाकर 1090 रूपया कर दिया है युवा बेरोजगारी की समस्या से परेशान था ही अब मोदी जी की सरकार घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ाकर जनता को भूखा मारना चाहती है मोदी सरकार से पहले घरेलू महिलाएं एक गाना गाती थी कि सैया तो बहुत ही कमात है, महंगाई डायन खाए जात है। अब मोदी सरकार में वही महिलाएं गाना गाती है कि अब त सैया न तनिको कमात है, महंगाई डायन खाए जात है। जिला महासचिव डॉ अनुराग यादव ने कहा कि मोदी जी अपने पूर्व के भाषणों को सुन ले तो शायद जनता को महंगाई से निजात मिल सकती है लेकिन मोदी जी अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए आम आदमी की आवाज को सुनना पसंद नहीं करते हैं और योगी जी की चुप्पी कहीं ना कहीं उनके ही घोषणा पत्र का विरोध करती है जिस पर उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार बनने पर बेरोजगारी और महंगाई से निजात दिलाएंगे उत्तर प्रदेश की जनता महंगाई से बेहाल है और मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार 100 दिन का जश्न मना रही है। आज के प्रदर्शन में उमेश यादव, राजेश कुमार सिंह, रमेश चंद्र मौर्य, संजय राय, अनिल यादव, संजय यादव, अरविंद कुमार, राम रूप यादव, बलवंत यादव, एमपी यादव, सुंदरम यादव, डॉ प्रशांत कुमार, आशीष कुमार, सत्यम राय, अन्नू राय, तनवीर रिजवी, विपिन राय, आदित्य दुबे,अभिषेक सिंह, गोविंद दुबे, कृपा शंकर पाठक, राजन सिंह, राहुल गुंजन आदि लोग उपस्थित थे।