आजमगढ़: पुलिस कस्टडी से फरार बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

Youth India Times
By -
0

दीवानी न्यायालय में रिमांड पर लाए जाने के दौरान दिया था चकमा
लापरवाही बरतने पर आरक्षी को एसपी ने किया था निलम्बित

आजमगढ़। दीवानी न्यायालय में रिमांड पर लाया गया तमंचे के साथ पकड़ा गया अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने शनिवार देर रात भीरा चौक से गिरफ्तार कर लिया। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है। देवगांव कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मसीरपुर निवासी रवि प्रकाश पुत्र स्व. राजबहादुर को तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा था। इसके बाद देवगांव कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर उसे आरक्षी अखिलेश और होमगार्ड रामकिशुन की अभिरक्षा में चालान के लिए दीवानी न्यायालय भेजा गया। दीवानी न्यायालय पहुंचने पर रवि प्रकाश पुलिस व होमगार्ड को चकमा देकर फरार हो गया। रिमांड पर लाए गए युवक के फरार होने से न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
मामले में एसपी अनुराग आर्य ने आरक्षी अखिलेश को जहां तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तो वहीं होमगार्ड राम किशुन के निलंबन के लिए कमांडेंट होमगार्ड को पत्र लिख दिया। इसके साथ ही शहर कोतवाली में फरार अभियुक्त रवि प्रकाश, आरक्षी अखिलेश व होमगार्ड रामकिशुन के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया। एसपी ने देवगांव कोतवाली पुलिस को फरार अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया। शनिवार रात देवगांव कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार अभियुक्त रवि प्रकाश को भीरा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)