तीन दिन पहले किसी मामले को हुआ था विवाद आजमगढ़। बनकट गांव में रविवार को पत्नी के मायके जाने पर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रियाजुद्दीन मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। तीन दिन पहले उनकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वह नाराज होकर अपने चार बच्चों के साथ मायके चली गई। पति के काफी प्रयास के बाद भी वह वापस आने काे तैयार नहीं हुई।घर पर किसी के नहीं होने से पति ने कमरे में पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। काफी देर बाद उसकी मां खोजते हुए पहुंची ताे वह फांसी से लटकता मिला। मुबारकपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।