आजमगढ़: पूर्व केन्द्रीय मंत्री चन्द्रजीत यादव की पत्नी का निधन

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चंद्रजीत यादव की धर्मपत्नी श्रीमती आशा देवी का निधन शनिवार को लगभग 3.30 बजे नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में हो गया। 90 वर्षीय आशा जी काफी दिनों से बीमार चल रही थी उनके एकमात्र पुत्र विजय यादव जो अमेरिका में कार्यरत हैं, उनके भतीजे अशोक यादव एवं सामाजिक न्याय आंदोलन के निदेशक रामजन्म यादव जो आजमगढ़ केंद्र का कार्य देखते हैं अंतिम समय में उनके साथ थे।
रामजन्म यादव ने टेलीफोन पर बताया कि श्रीमती आशा यादव का अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा। श्रीमती आशा यादव के निधन की खबर पाकर जिले में शोक की लहर दौड़ गई।
‘दैनिक देवव्रत’ कार्यालय पर पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव ‘करैली’ की अध्यक्षता में शोक सभा कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रधान संपादक विजय कुमार देवव्रत, स्वतंत्र चेतना के ब्यूरो प्रभारी विवेक कुमार गुप्ता, डॉक्टर सूबेदार यादव, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष रामबुझारत यादव, नागेंद्र सिंह, रामसिंह यादव, रामनिवास यादव, संदीप उपाध्याय, देवव्रत श्रीवास्तव, राजेश यादव, सुनील पाल आदि लोगों ने मृतात्मा के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)