उप्र में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी

Youth India Times
By -
1 minute read
0

39 चिकित्सा अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें सूची
लखनऊ। यूपी में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है। गुरुवार शाम से शुरू हुआ सिलसिला लगातार चल रहा है। प्रदेश में डेढ़ दर्जन विभागों में 1000 से ज्यादा तबादलों के बाद शुक्रवार सुबह 39 चिकित्साधिकारियों के तबादले का भी आदेश जारी कर दिया गया। इनमें से 20 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



डॉ. मंजीत सिंह को हाथरस का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। इसी तरह डॉ. आभा मिश्रा को ललितपुर का, डॉ. तरन्नुम रजा को सम्भल का, डॉ. अवनींद्र कुमार को फर्रूखाबाद का, डॉ. रश्मि वर्मा को गोंडा का, डॉ. सुधाकर पांडेय को झांसी का, डॉ. गिरेंद्र मोहन को प्रतापगढ़ का, डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी को लखीमपुर खीरी का, डॉ. शारदा प्रसाद तिवारी को श्रावस्ती का, डॉ. राजीव सिंघल को अमरोहा का, डा. राजेंद्र प्रसाद को मिर्जापुर का, डॉ. आलोक रंजन को कानपुर नगर का, डॉ. सुनील कुमार को हापुड़ का, डॉ. विमल कुमार बैसवार को देवरिया का, डॉ. हरिदास अग्रवाल को बस्ती का, डॉ. अवध किशोर प्रसाद को कासगंज का, डॉ. विमलेंदु शेखर को अमेठी का, डॉ. सुष्पेंद्र कुमार को कौशाम्बी का, डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव को हरदोई का, डॉ. सुनील भारतीय को फतेहपुर का, डॉ. जयंत कुमार को बलिया का, डॉ. नीना वर्मा को महाराजगंज, डॉ. अनिरूद्ध कुमार सिंह को संतकबीरनगर, डॉ. विनोद कुमार अग्रवाल को सिद्घार्थनगर और डॉ. धनेश कुमार गर्ग को महोबा का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)