महिला प्रधान को बदमाशों ने दौड़ाकर मारी गोली

Youth India Times
By -
0

गोरखपुर। गोरखपुर के सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथपुर में रविवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने महिला ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी को गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
सहजनवा विकास खण्ड के परफॉर्मेंस ग्रांट प्राप्त गांव रघुनाथपुर की ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी रविवार देर शाम करीब 6:30 बजे अपने दरवाजे पर बैठी थीं। इसी दौरान मोटरसाइकिल से चार बदमाश मुह बांधकर पहुंचे और उनके दरवाजे पर चढ़कर सीधे दुर्गावती देवी को गोली मार दी। महिला प्रधान बचने के लिए गांव की तरफ दौड़ीं लेकिन बदमाशों ने उन्हें दौड़ाकर दूसरा फायर कर दिया। गोली लगते ही वह गिरकर तड़पने लगीं।
गोली की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों को देखकर बदमाश भाग गए। परिजन घायल प्रधान को लेकर तत्काल मेडिकल कॉलेज रवाना हो गए, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हरपुर बुदहट पुलिस सीओ खजनी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)