आजमगढ़: ननिहाल में विद्युत स्पर्शाघात से बालक की मौत
By -Youth India Times
Monday, July 25, 20221 minute read
0
रिपोर्ट- एस चतुर्वेदी आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के पित्थौरपुर उसरी गांव की दलित बस्ती में सोमवार की दोपहर हमउम्र बच्चों के साथ खेल रहे 12 वर्षीय बालक की विद्युत खंभे के सपोर्ट तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। मृत बालक अपने ननिहाल में रहकर शिक्षा अर्जित कर रहा था। इस घटना से मृतक के ननिहाल व घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिले के कंधरापुर थाना अंतर्गत देवखरी ग्राम निवासी मुन्ना गोंड का 12 वर्षीय पुत्र राजन और पित्थौरपुर उसरी गांव निवासी अपने नाना रामअवतार गोंड के यहां रह कर कक्षा सात की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार की दोपहर राजन उनके हमउम्र बच्चों के साथ खेल रहा था इसी दौरान वह विद्युत खंभे के सपोर्ट कतार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। साथ खेल रहे बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुटे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृत बालक तीन भाइयों में सबसे छोटा बताया गया है। घटना की जानकारी पाकर मृतक की मां वंदना और पिता मुन्ना रोते-बिलखते मेंहनगर थाने पहुंचे। थाना परिसर में रखे बेटे के शव को लिपटकर माता पिता का विलाप हर किसी की आंखों को नम कर देने के लिए काफी था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के लिए गांव के लोग विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।