आजमगढ़ ब्रेकिंग: पुलिस की वर्दी में आये बदमाशों ने अध्यापक को लूटा

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट-धीरेन्द्र सिंह

आजमगढ़। जीयनपुर में एक अजब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक बाइक सवार ने शिक्षक से तलाशी लेकर 18 हजार रूपए उड़ा दिए। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, मिर्जापुर मालटारी के राजदेव सिंह हरैया ब्लाक के चिलबिली दान चिलबिली प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पर तैनात हैं। सोमवार की शाम आजमगढ़ से बाइक से लौट रहे थे कि कसड़ा आईमा के पास बाइक सवार ने ओवरटेक कर उन्हें यह कहकर रोक लिया कि कबसे तुमको रुकने का इशारा कर रहा हूं, क्यों नहीं रुके, मैं जीयनपुर थाने का सिपाही हूं।

बदमाश ने बाइक की डिक्की की तलाशी लेने के बाद उनकी जेब से पर्स निकालकर साढ़े 22 हजार रुपये ले लिया। शिक्षक ने थाने पर फोन करने की बात कही, तो बदमाश ने उसमें से रुपये डालकर छोड़ दिया। उन्होंने पर्स चेक किया, तो उसमें से 18000 रुपये गायब थे। उन्होंने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025