आजमगढ़। बकाया बिजली बिल की वसूली और चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने लिए बुधवार को शहर के आराजीबाग मोहल्ला (एसकेपी स्कूल के सामने गली) में चेकिंग अभियान चला। इस दौरान चोरी से बिजली का उपभोग कर रहे चार लोग पकड़े गए, जिनके विरुद्ध सिधारी स्थित विभागीय थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई। जबकि बकाया के कारण पांच लोगों के कनेक्शन काट दिये गये। एसडीओ महेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 25 घरों की चेकिंग की गई। तीन लोगों का अधिभार बढ़ाया गया। एसडीओ ने सचेत किया कि बिना अधिकार बढ़वाए यदि एसी, सबमर्सिबल, इंडक्शन या अन्य किसी इलेक्ट्रिक उपकरण का प्रयोग करते पाया गया तो जुर्माना लगाया जाएगा। कार्रवाई में जेई अकबर अली के अलावा सुनील कुमार, सुरेंद्र प्रताप आदि थे।